रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़कर बाइक लेन में घुसी, चीख पुकार मची
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित हो गई। बस बाइक लेन में घुस गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई चोट नहीं आई। टोल इंचार्ज ने 90 हजार...

गढ़मुक्तेश्वर। ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित हो गई। बस सेंसर फाउंडेशन को तोड़ते हुए बाइक लेन में पहुंच गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। टोल इंचार्ज ने 90 हजार रुपये का नुकसान बताया है। मुरादाबाद की तरफ जा रही हरियाणा रोडवेज डिपो की एक बस बुधवार सुबह सवा नौ बजे सवारियां लेकर ब्रजघाट टोल प्लाजा पर पहुंची। इस बीच चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए सेंसर फाउंडेशन को तोड़कर बेलगाम बाइक लेन में जा घुसी। गनीमत रही कि इस दौरान संबंधित लेन में कोई भी बाइक नहीं थी, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो जाती। बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। इस घटना के बाद चालक ने बस को बैक करते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन टोल कर्मियों ने उसे बस समेत दबोच लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले आई। टोल प्लाजा के इंचार्ज प्रसाद भानुशाली ने तहरीर देकर बताया कि टोल कंपनी को करीब 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि टोल मैनेजर की तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।