हापुड़ : युवक की गर्दन काटकर की हत्या, मची सनसनी
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में बक्सर नहर के किनारे एक युवक की हत्या कर शव फेंका गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक की गर्दन काटी गई थी। पुलिस ने शव को...
गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र में बक्सर नहर किनारे एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया। इससे सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने देखा कि बक्सर नहर किनारे एक युवक का शव पड़ा है जिसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिंभावली थाना प्रभारी सुमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आसपास के थानों को शव मिलने की सूचना दे दी है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।