सड़क हादसा में हुई मौत दस महीने बाद हुआ मुकदमा
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता। सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने दस महीने बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने दस महीने बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव गालंद निवासी विक्की विश्वास ने बताया कि 22 जून 2024 को पिता विश्वजीत विश्वास बाइक से सवार होकर बाजार जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 52 पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने पिता की बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पिता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखकर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। जहां रात को उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई थी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।