छात्रा के घर में घुसकर की छेड़छाड़, गोली मारने की धमकी
Hapur News - हापुड़ में एक छात्रा को युवक ने बात नहीं करने पर भाइयों को गोली मारने की धमकी दी। आरोपी ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी...

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा को एक युवक ने बात नहीं करने पर भाइयों को गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर उसके परिजन को भी मौत के घाट उतारने की धमकी दी। ऐसे में छात्रा व उसके परिजन भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात में दर्ज मुकदमें में पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन के कालेज में पढ़ती है। काफी समय से प्रदीप उर्फ पूरन पीड़ित की बहन को परेशान करता आ रहा है।
कई बार आरोपी ने बहन का रास्ता रोका और उसपर बात करने का दबाव बनाया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक उसकी बहन को तमंचा दिखाकर डराता था, कि मुझसे बात कर नहीं तो में तेरे भाइयो को मार दूंगा। पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन के मना करने पर भी 27 अप्रैल की दोपहर को आरोपी उनके घर में कूद गया और बहन के साथ छेड़छाड करने लगा । बहन का शोर शोर सुनकर उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन पेपर देने के लिए जाती थी तब भी आरोपी ने उसे कई बार परेशान किया। लेकिन अपनी इज्जत बचाने के लिए कुछ नही कर सके। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत आरोपी के परिजन से की। मगर, उन्होंने आरोपी का पक्ष लिया। थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है प्रयास है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।