निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर चोरी की वारदात
Hapur News - वारदात::सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने दर्ज कराई शिकायत निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर चोरी की वारदात निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर चोरी की वारदात

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से सेटिंग जैक चोरी होने की घटना का पता लगते ही सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सिंभावली क्षेत्र से होकर निकल रहे गंगा एक्सप्रेसवे में पिछले काफी समय से निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी भी तैनात की हुई है। परंतु इसके बाद भी शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए पांच मार्च की देर रात को गांव पीरनगर मंढैया के जंगल में छह सेटिंग जैक चोरी कर लिए। सिक्योरिटी सुपरवाइज ललित कुमार निवासी गांव खेड़ी थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर का कहना है कि पता लगने के बाद वहां ड्यूटी पर तैनात चौकीदार रणवीर से इस मामले में पूछताछ की गई तो उसने भी अनभिज्ञता जता दी। इसके बाद आसपास के जंगल में चोरी हुए सामान की काफी तलाश की गई, परंतु कोई भी अता पता लग पाना संभव नहीं सका। सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने अज्ञात चोरों का सुराग लगाकर चोरी किए गए सेटिंग जैक बरामद कराने की मांग की है। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की तहरीर पर मामले की जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए चोरों को बहुत जल्द दबोच लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।