बेवफा पति ने जुल्म की सारी हदों को पार कर दिया
Hapur News - इंतेहा गोली खाने के बाद भी पत्नी आ गई थी फरेबी के झांसे में -उसकी ही चुनरी से गला

परिजनों की नाराजगी को दरकिनार करते हुए प्रेम विवाह रचाने वाली साजिया को उसी पति ने अपने हाथों से मौत के घाट उतार दिया, जिसके साथ जीवन गुजारने को लेकर उसने अपनी आंखों में तरह तरह के हसीन सपने संजोए हुए थे। पिता द्वारा ही मां की हत्या किए जाने से दो मासूम बेटियों के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अब उनकी परवरिश कौन करेगा। गढ़ के मोहल्ला दरगाह शरीफ में रहने वाले जीशान कुरैशी उर्फ डॉन ने बेवफाई से लेकर जुल्म की सारी हदों को पार कर दिया है। रोजगार की तलाश में भटकने के दौरान करीब छह साल पहले वह हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में पहुंच गया था, जहां फलों की ठेली लगाने के दौरान उसका तेली बिरादरी से जुड़ी साजिया के साथ प्रेम परवान चढ़ गया था। परिजनों की नाराजगी को दरकिनार करते हुए साजिया ने जीशान कुरैशी डॉन के साथ प्रेम विवाह रचा लिया था, जिसने अपनी आंखों में जिंदगी बिताने को लेकर जो सपने संजोए थे। उन्हें परवान चढऩे से पहले ही जीशान डॉन ने उसे सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया।
--गर्दन में गोली मारकर किया था हत्या का प्रयास, फिर भी साजिया करा लाई जमानत
जीशान कुरैशी उर्फ डॉन एक सिनकी किस्म का युवक है, जिसने करीब एक साल पहले पत्नी साजिया की हत्या करने की नीयत से उसकी गर्दन में गोली मार दी थी। काफी दिनों तक इलाज चलने के बाद हालत ठीक होने पर साजिया इस गम को भी भूल गई और फिर से जीशान डॉन के साथ ही जिंदगी बिताने पर रजामंद हो गई। जिसने जमानत कराते हुए जेल में बंद पति को छुड़ाया, परंतु उसे क्या पता था कि एक दिन वो ही उसे मौत की नींद सुला डालेगा।
--मां की हो गई हत्या और कातिल पिता के फरार होने से मासूम बेटियों के भविष्य को लेकर उठ रहे सवाल
साजिया की पति द्वारा गला घोटकर बेहद निर्ममता से हत्या किए जाने की दर्दनाक घटना के बाद उसकी पांच और तीन वर्षीय अलशिफा और जिया के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि लालन पालन करने वाली मां की हत्या कर पिता जीशान उर्फ डॉन फिलहाल फरार तो हो गया है। परंतु एक दिन अवश्य ही पुलिस के हत्थे चढऩे पर उसे आखिरकार जेल के सींखचों में पहुंचना ही पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।