Woman Dies After Train Accident in Moradabad Suicide Note Found ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWoman Dies After Train Accident in Moradabad Suicide Note Found

ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई महिला की उपचार के दौरान हुई मौत

Hapur News - बीमारी से तंग थी महिला, पुलिस को मौके से मिला था सुसाइट नोट से मिला था सुसाइट नोट हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर दिल्ली रेलवे फाटक

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई महिला की उपचार के दौरान हुई मौत

कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर दिल्ली रेलवे फाटक के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल को उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल के पास से एक सुसाइट नोट मिला है। जिसमें उसने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। यह भी लिखा है कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह को मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली हम सफर एक्सप्रेस की चपेट में आकर दिल्ली फाटक के पास एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया थी। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरावा निवासी रेनू है। रेनू के पति की भी करीब दो साल पहले मृत्यु हो गई थी। जबकि उसके दो बच्चे हैं। महिला के पास से पुलिस को एक सुसाइट नोट मिला था। जिसमें लिखा है कि वह पिछले करीब 10 साल से बीमार है। बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रही है। इसमें न तो किसी मायके वाले और न ही ससुराल वालों का दोष है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।