योग वैलनेस सेंटर के तत्वाधान में लगा प्रशिक्षण कैंप
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में स्कूली बच्चों और गंगा भक्तों को योगाभ्यास कराया गया। योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया गया। सीडीओ हिमांशु कुमार गौतम और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में गंगा किनारे एक कैंप...

गढ़मुक्तेश्वर। स्कूली बच्चों समेत अनुष्ठान करने आए गंगा भक्तों को योगाभ्यास कराया गया। योग को जरूरी बताकर जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया गया। सीडीओ हिमांशु कुमार गौतम, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार राना के दिशा निर्देशन में गंगा किनारे कैंप लगाया गया। योग वेलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिखेड़ा के योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने रेनबो पब्लिक स्कूल डेहरा कुटी के 110 बच्चों समेत श्रद्धालुओं को योगाभ्यास कराया। धनश्री त्यागी, तेजस्वनी, प्रिंसिपल विनोद कुमार चौहान, डॉ. उमेंद्र सिंह, विजय कुमार, आकाश चौधरी, आजाद सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।