Husband s Wedding Attendance Leads to Wife s Tragic Death by Poisoning पति से बहस के बाद पत्नी ने खाया जहर, मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsHusband s Wedding Attendance Leads to Wife s Tragic Death by Poisoning

पति से बहस के बाद पत्नी ने खाया जहर, मौत

Hardoi News - बेहटागोकुल में पति और पत्नी के बीच शादी में जाने को लेकर बहस हुई। पत्नी अंचल ने शादी में जाने से मना किया, लेकिन पति अवनीश अकेले चला गया। घर में अकेली अंचल ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 29 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
पति से बहस के बाद पत्नी ने खाया जहर, मौत

बेहटागोकुल। चाचा की साली की बारात में जाने को लेकर दंपति में बहस हो गई। फिर भी पति शादी में गया तो पत्नी ने घर में जहरीला पदार्थ खा खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। ग्राम रामापुर राहौलिया निवासी अवनीश के चाचा की साली की आज ग्राम बुंदेला में शादी थी। अवनीश और उसकी पत्नी शादी में जाने के लिए पहले तैयार थे। लेकिन फिर पत्नी अंचल ने जाने से मना किया। इस पर नोंकझोंक के बाद अवनीश अकेले ही शादी में चला गया। घर में अकेली अंचल ने करीब 2 बजे दोपहर को घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद घर आए चाचा पिंकू ने देखा तो आंचल उल्टी कर रही थी। पूछने पर जहरीला खाने की बात बताई। तब परिजन उसे लेकर हरदोई हॉस्पिटल गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई अवनीश दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करता था। वहीं करीब एक साल पहले आंचल से प्रेम विवाह हुआ था। उसके बच्चे नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।