आबादी और स्कूल के पास ठेका हटाने की मांग
Hardoi News - बेनीगंज, संवाददाता। थना क्षेत्र के गांव में जमुनिहा सड़क मार्ग पर बरगदिया गांव में आबादी व उच्च प्राथमिक विद्यालय के नजदीक देशी शराब का ठेका संचालित हो

बेनीगंज। थना क्षेत्र के गांव में जमुनिहा सड़क मार्ग पर बरगदिया गांव में आबादी व उच्च प्राथमिक विद्यालय के नजदीक देशी शराब का ठेका संचालित होने से यहां के अध्यापकों व कुछ ग्रामीणों में रोष है। स्थानीय निवासी सतीश चंद्र ने देसी शराब के ठेके को हटाए जाने के लिए आईजीआरएस के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा देसी शराब का ठेका घर के ठीक पास में है। जहां रोजाना शाम शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। आपस में वाद-विवाद करते हुए गाली-गलौज करते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित होती है। वहीं पास में उच्च प्राथमिक विद्यालय होने से नन्हे मुन्ने बच्चों का आवागमन रहता है। जिन पर गलत असर पढ़ रहा है। शराब के ठेके को कहीं और संचालित कराया जाए। कई बार उच्च अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई तो विभागीय अधिकारी मौके पर आकर समझाते हैं और झूंठ बोलकर शिकायत को बंद कर देते हैं। मामले पर अब तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है और ना ही शराब के ठेके को हटवाया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक अरविंद कुमार ने भी शराब के ठेके को हटवाने के भरसक प्रयास किए पर मामला आज भी जस का तस बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।