डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई
Hardoi News - हरदोई में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। यह परीक्षा शहर के पांच केन्द्रों पर नौ अप्रैल तक चलेगी। कुल 1468 में से 1431 और 1477 में से 1439 परीक्षार्थी...

हरदोई। डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं। पांच परीक्षा केन्द्रों पर नौ अप्रैल तक यह परीक्षा चलेगी। डायट प्रवक्ता ने बताया अखिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को परीक्षा शहर के पांच परीक्षा केन्द्र में जीजीआईसी हरदोई, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टडियावां, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, गंगा देवी इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा में 1468 के सापेक्ष 1431 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। 37 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास में 1477 के सापेक्ष 1439 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। 38 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुई। सचल दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।