ऋषभ का प्रिवेंटिव ऑफिसर पद के लिए चयन
Hardoi News - हरदोई के ब्रम्हनाखेड़ा गांव के ऋषभ शुक्ला ने एसएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रिवेंटिव ऑफिसर पद के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने लखनऊ में अपने चाचा के पास रहकर कड़ी मेहनत की।...

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रम्हनाखेड़ा गांव निवासी ऋषभ शुक्ला ने एसएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रिवेंटिव ऑफिसर पद के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। ऋषभ ने लखनऊ में अपने चाचा प्रोफेसर विपिन शुक्ला के पास रहकर कड़ी मेहनत से पढ़ाई की। उनकी सफलता में मां सरिता शुक्ला जो कि ग्रहणी हैं और पिता सरोज शुक्ला जो किसान हैं। इसके साथ ही ताऊ विनोद शुक्ला का भी अहम योगदान रहा है। ऋषभ की दो विवाहित बहनें हैं। जो उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रही हैं। ऋषभ की इस उपलब्धि पर परिवारजनों और गांववासियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।