Tragic Road Accident Claims Lives of Village Head Ayodhya Prasad and Companion सड़क हादसे में घायल ग्राम प्रधान की मौत , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Road Accident Claims Lives of Village Head Ayodhya Prasad and Companion

सड़क हादसे में घायल ग्राम प्रधान की मौत

Hardoi News - संडीला में एक सड़क हादसे में ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले उनके साथी राम मिलन की भी मौत हो चुकी थी। दोनों बाइक पर थे जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी। यह हादसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 29 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल ग्राम प्रधान की मौत

संडीला। सड़क हादसे में गंभीर घायल ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे पहले इसी हादसे में घायल हुए उनके साथी राम मिलन की भी दो दिन पूर्व मौत हो चुकी है। 24 अप्रैल को बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अयोध्या प्रसाद और राम मिलन को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें तुरंत लखनऊ के अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। वहां दोनों का इलाज चल रहा था। दो दिन पूर्व राम मिलन की मौत के बाद परिजन शव को संडीला लेकर आए। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतक ग्राम पंचायत सनई के निवासी थे। एक रिश्तेदारी में आयोजित मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक प्रधान के परिवार में दो बेटे व दो बेटियां हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।