Dispute Over Land in Sikandararao JCB Work Halted by Municipality Amidst Controversy जमीन समतल कर रही जेसीबी को पालिका ने रोका, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDispute Over Land in Sikandararao JCB Work Halted by Municipality Amidst Controversy

जमीन समतल कर रही जेसीबी को पालिका ने रोका

Hathras News - सिकंदराराऊ। संवाददाता पुरानी तहसील रोड स्थित गौशाला के पीछे तथा मोहल्ला कुरैशियान स्थित एक

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 12 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
जमीन समतल कर रही जेसीबी को पालिका ने रोका

सिकंदराराऊ। संवाददाता पुरानी तहसील रोड स्थित गौशाला के पीछे तथा मोहल्ला कुरैशियान स्थित एक जमीन पर चल रही जेसीबी मशीन को पालिका कर्मचारियों ने नजूल की जमीन बताकर कार्य को रुकवा दिया। जिसको लेकर अभिषेक वार्ष्णेय ने कहा है कि यह जमीन उनकी है। लेकिन नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से हो रहे कार्य को रुकवाया गया है जिसको लेकर वह न्यायालय की शरण में जायेंगे। उक्त मामले को लेकर मौके पर अनेक मौहल्ला वासियों की भीड़ एकत्रित हो गयी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला कुरेशियान स्थित अभिषेक वार्ष्णेय द्वारा गौशाला के पिछले हिस्से की जमीन पर जेसीबी चला कर उसे समतल कर रहे थे।

जैसे ही घटना की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष को मिली उन्होंने तुरंत एसडीएम को मामले से अवगत करा दिया। और एसडीएम के निर्देश पर पालिका कर्मचारियों को भेजकर वहां चल रही जेसीबी को रोक दिया। इस मौके पर अभिषेक वार्ष्णेय ने बताया कि उन्होंने पूर्व में नगर पालिका से उक्त जमीन के बारे में आरटीआई डालकर जानकारी मांगी थी। जिसको लेकर अधिशासी अधिकारी ने अपने पत्र में बताया था। की इस जमीन से नगर पालिका का कोई लेना-देना नहीं है। वर्जन नगर पालिका अध्यक्ष मुहम्मद मुशीर कुरैशी का कहना है कि 3 दिन छुट्टी के होने के कारण उस पर लोगों द्वारा कार्य कराया जा रहा था। जिसको रोका गया है क्यों कि जमीन नुज़ूल की है। फोटो 01 सिकंदराराऊ में जेसीबी से जमीन समतल करते हुए अभिषेक वार्ष्णेय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।