पनीर, खोआ, दही के लिए सेम्पल
Hathras News - डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन टीम ने हाथरस में विशेष छापामार कार्रवाई की। माधव डेरी, बालाजी डेरी, और राजीव डेरी से पनीर, खोवा और दही के नमूने जांच के लिए लिए गए। सभी नमूनों को...

फोटो- 62- एक डेयरी से दूध, दही व पनीर का नमूना लेती एफडीए की टीम। पनीर, खोआ, दही के लिए सेम्पल
- एफडीए की टीम ने डीएम के निर्देश पर की कार्रवाई
हाथरस। डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सुरक्षित खाद्य पदार्थ पनीर उपलब्ध कराने के लिए विशेष छापामार कार्रवाई की। सहायक आयुक्त खाद्य दो रणवीर सिंह के नेतृत्व एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई की गईl सादाबाद गेट स्थित माधव डेरी पर छापामार कार्रवाई की गईl यहां से पनीर, खोवा व दही का नमूना संदेह के आधार पर जांच के लिए लिया गयाl सासनी तहसील में विजयगढ़ रोड स्थित बालाजी डेयरी से पनीर, तहसील सासनी के समामई में राजीव डेरी से पनीर का नमूना लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं l अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त होने पर की जाएगी। टीम में ओमकार कुशवाहा, डॉ विकास कुमार, विमल कुमार, पारुल सिंह, सुरेंद्र कुमार गौड़ शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।