स्मार्ट मीटर में लगे गलत रीडिंग तो उपभोक्ता पुराना मीटर होगा चेक मीटर
Hathras News - स्मार्ट मीटर में लगे गलत रीडिंग तो उपभोक्ता पुराना मीटर होगा चेक मीटरस्मार्ट मीटर में लगे गलत तो उपभोक्ता पुराना मीटरस्मार्ट मीटर में लगे गलत तो उपभोक

हाथरस। यदि किसी उपभोक्ता को यह लग रहा है कि स्मार्ट मीटर तेज दौड़ रहा है। इसके लिए वह पुराने मीटर का चेक मीटर के रूप में प्रयोग कर सकता है। उपभोक्ता की सिफारिश पर कार्यदायी संस्था पुराने मीटर को चेक मीटर बनाने के साथ उपभोक्ता के कनेक्शन पर लगा छोड़ देगी। जब उपभोक्ता संतुष्ट हो जाएगा तो उस पुराने मीटर को उतार लिया जाएगा। इससे उपभोक्ता के बीच भ्रम की स्थित दूर होगी। हाथरस जिले में बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। अब विभाग द्वारा पुराने मीटरों के स्थान पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इस मीटर से होने वाले फायदे के बारे में उपभोक्ताओं को कार्यदायी संस्था द्वारा बताया जा रहा है। इसी बीच लोगों के मन में एक भ्रम की स्थित यह है कि स्मार्ट मीटर तेज दौड़ रहा है। इसे लेकर उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरुरत नहीं है। वह स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान कार्यदायी संस्था को उपभोक्ता के पुराने मीटर को चेक मीटर के तरह लगा छोड़ा जाएगा। उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की रीडिंग व पुराने मीटर रीडिंग का मिलान कर सकता है। जब उपभोक्ता पूरी तरह संतुष्ट हो जाएगा। उसके बाद पुराने मीटर को उतार लिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं के मन मे तरह तरह के सवाल पर विराम लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।