Hathras Villagers Protest Against Illegal Land Occupation at Pond ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय घेरा,हंगामा नारेबाजी, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Villagers Protest Against Illegal Land Occupation at Pond

ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय घेरा,हंगामा नारेबाजी

Hathras News - फोटो केप्शन- 37 तहसील सासनी पर नारेबाजी करते ग्रामीण ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय घेरा,हंगामाग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय घेरा,हंगामाग्रामीणों ने एसडी

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 30 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय घेरा,हंगामा नारेबाजी

हाथरस,कार्यालय संवाददाता। तहसील सासनी के ग्राम पंचायत औदुंआ के माज़रा नगला नत्थू में पोखर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मंगलवार को ग्राम औदुंआ के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर हंगामा करते हुए नारेबाजी की।

गांव के लोग एसडीएम सासनी प्रज्ञा यादव से मिले। ग्रामीणों ने वीडीओ सासनी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वह न्यायोचित कार्य न कर एक पक्ष का सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा एसडीएम प्रज्ञा यादव को नक्शा, खतौनी सहित सभी प्रपत्र मौके पर उपलब्ध करा दिए गए, जिसमें नगला नत्थू में पोखर को पाट कर कब्जा किया जा रहा है। एसडीएम ने तुरंत कानूनगों प्रमोद अग्निहोत्री को बुलाकर कर मौका मुआयना कर जाँच का आदेश दिया, उन्होंने वी डी ओ सासनी को भी फ़ोन कर सही वस्तुस्थिति के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रथम प्राथमिकता में तालाब, पोखर, सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों पर विशेष जोर है उसके बाद भी दबंग व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जे किये जा रहे हैं और कुछ कर्मचारी उन्हें अनुचित लाभ पहुंचा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।