Lakhs stolen from two houses in Shankarpur शंकरपुर में दो मकानों से लाखों की चोरी, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsLakhs stolen from two houses in Shankarpur

शंकरपुर में दो मकानों से लाखों की चोरी

Hathras News - शंकरपुर में दो मकानों से लाखों की चोरी की चोरी हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। अभी तक पुलिस उस गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही है जो पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 27 June 2020 01:40 AM
share Share
Follow Us on
शंकरपुर में दो मकानों से लाखों की चोरी

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। अभी तक पुलिस उस गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही है जो पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है।

अब हाथरस जंक्शन के गांव शंकरपुर में चोरों ने धावा बोल दिया। रात को दो मकानों से चोर लाखों रुपये का माल साफ करके ले गये। वीरेन्द्र सिंह के घर में चोर छत से रास्ते नीचे उतर आये। उसके बाद सोने चांदी के जेवरात व आठ हजार रुपये नगद ले गये। उनके घर से करीब चार लाख रुपये का माल गया है। उन्हीं के पास विनोद कुमार के घर से करीब चालीस से पचास हजार रुपये का माल गया है। हाथरस जंक्शन इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।