The man who captured Gangster Mona Thakur will get the reward गैंगेस्टर मोना ठाकुर को पकड़वाने वाले को मिलेगा इनाम, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsThe man who captured Gangster Mona Thakur will get the reward

गैंगेस्टर मोना ठाकुर को पकड़वाने वाले को मिलेगा इनाम

Hathras News - फोटो कैप्शन-र को पकड़वाने वाले को मिलेगा इनाम गैंगेस्टर के मुकदमे में चल रहा मोना फरार राजेश टोंटा गैंग का रहा है सक्रिय सदस्य हाथरस। राजेश टोंटा गैंग के सक्रिय सदस्य मोना ठाकुर की पुलिस को सरगर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 13 July 2020 08:44 PM
share Share
Follow Us on
गैंगेस्टर मोना ठाकुर को पकड़वाने वाले को मिलेगा इनाम

राजेश टोंटा गैंग के सक्रिय सदस्य मोना ठाकुर की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। उसके खिलाफ कोतवाली सदर में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह फरार चल रहा है। अब पुलिस ने जगह जगह पोस्टर चिपका दिये है कि जो भी मोना के बारे में जानकारी देगा पुलिस उसे उचित इनाम देगी।

कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला इमलिया निवासी मोना ठाकुर पुत्र रहीशपाल सिंह कुख्यात राजेश टोंटा गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। पश्चिमी यूपी के कुख्यात ब्रजेश मावी की हत्या में वह जेल जा चुका है। इसके अलावा मोना पर अपहरण, जानलेवा हमला, चौथ वसूली जैसे कई मुकदमे दर्ज है। हाथरस जंक्शन इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि मोना कई मुकदमों में वांछित चल रहा है। इसलिए जो भी मोना के बारे में सूचना देगा उसे पुलिस उचित इनाम देगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। हाथरस जंक्शन इंस्पेक्टर का कहना है कि मोना ठाकुर की तलाश में हर थाना व सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर चस्पा किये जा रहे है। वह टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।