‘मैं जाट हूं’, ढाई किलो का हाथ उठाकर बोले सनी देओल; फैंस को दिया सरप्राइज
- फिल्म अभिनेता सनी देओल को मेरठ में जाट फिल्म के शो के बीच में अचानक सामने देखकर फैंस हैरान रह गए। शॉप्रिक्स और पीवीएस मॉल में सनी देओल ने फिल्म निदेशक गोपीचंद मालनेनि के साथ पहुंचकर फैंस को सरप्राइज गिफ्ट दिया।

फिल्म अभिनेता सनी देओल को मेरठ में जाट फिल्म के शो के बीच में अचानक सामने देखकर फैंस हैरान रह गए। शॉप्रिक्स और पीवीएस मॉल में सनी देओल ने फिल्म निदेशक गोपीचंद मालनेनि के साथ पहुंचकर फैंस को सरप्राइज गिफ्ट दिया। रील में दिख रहे सनी देओल को रियल में देख दर्शक झूम उठे। सनी ने फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया। सनी देओल ने कहा कि मुझे जाट होने पर गर्व है। शुक्रवार को जाट मूवी रिलीज हुई थी। शनिवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता सनी देओल टीम के साथ मेरठ पहुंचे। उनके आने की सूचना शहरभर में फैल गई।
हजारों लोगों की भीड़ दोनों स्थानों पर जुट गई। जैसे ही सनी देओल आए तो उनके प्रशंसकों के बीच फोटो और सेल्फी खिंचवाने की होड़ लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। सनी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि फिल्म में सभी ने मेहनत की है। उम्मीद है सभी को पसंद आएगी। फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा कि वह शुरू से फिट रहे हैं। बचपन से फिटनेस के प्रति जागरूक रहे हैं। स्पोर्ट्स का पहले से शौक रहा है। जाट के सीक्वल को लेकर उन्होंने कहा कि जरूर करेंगे। शॉप्रिक्स मॉल और पीवीएस में उन्होंने फैंस को मैं जाट हूं... ढाई किलो का हाथ उठाकर संबोधित किया। जयश्री राम और जय जाट समाज के लोगों ने नारे लगाए। सनी देओल टिकट काउंटर पर भी गए। फिल्म का प्रमोशन कर टीम के साथ वह दिल्ली रवाना हो गए।
लाहौर और बॉर्डर-2 में दिखेंगे सनी देओल
पत्रकारों को सनी देओल ने बताया कि अब उनके फैंस उन्हें लाहौर, बॉर्डर-2 में देखेंगे। सिनेमा में आए बदलाव को लेकर उन्होंने कहा पहले का सिनेमा बहुत बेहतर था, आज का सिनेमा और बेहतर हुआ है। समय के अनुसार सभी कुछ बदलता है।
बांउसरों से घिरे रहे सनी दर्शकों से रही दूरी
फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने जाट मूवी के कुछ डायलॉग भी सुनाए। बाउंसर से घिरे अभिनेता सनी देओल दर्शकों से सीधे रूबरू नहीं हो सके। बावजूद इसके दर्शक सनी देओल की एक झलक को लेकर बेताब दिखे।
जाट ताकतवर, हमेशा हनुमानजी के पुजारी
शॉप्रिक्स में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यमला-पगला-दीवाना के बाद जाट अलग तरह की फिल्म की है। फिल्म के नाम संबंधित सवाल पर सनी देओल ने कहा कि ऐसी कोई वजह इसका नाम रखने की नहीं थी, जाट ताकतवर होते हैं। जाट हमेशा हनुमान जी के पुजारी रहे हैं। उन्होंने कहा फिल्म पहले स्टोरी की तरह चलती है, लेकिन बाद में पता चलता है कि जाट रेजिमेंट से कनेक्शन है। इसीलिए फिल्म का नाम जाट रखा गया।
सेल्फी लेने उमड़े फैंस
युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बढ़ने लगे लेकिन बाउंसरों ने रोक दिया। लोगों ने सनी देओल की फोटो क्लिक कर वीडियो बनाई। दर्शकों ने स्क्रीन के बजाय सनी देओल को देखने में ज्यादा रुचि दिखाई। युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़े।
एक्टर राजीव कुमार उर्फ जूनियर सनी देओल ने बताया, फिल्म जाट के प्रमोशन के लिए मुंबई से मेरठ आकर सनी देओल ने साबित किया कि पश्चिमी यूपी के फैंस उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। सनी देओल ने प्रशंसकों के प्रति अपना प्यार जताया। यहां प्रशंसक सनी देओल की फिल्म को अपना प्यार देते हैं। जाट फिल्म अच्छी है और दर्शकों पर छाप छोड़ेगी।