If you are planning to buy a house in Lucknow then read this, this much discount is available on LDA flats लखनऊ में मकान खरीदने का प्लान है तो पढ़ें, एलडीए के फ्लैट्स पर इतनी मिल रही छूट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you are planning to buy a house in Lucknow then read this, this much discount is available on LDA flats

लखनऊ में मकान खरीदने का प्लान है तो पढ़ें, एलडीए के फ्लैट्स पर इतनी मिल रही छूट

  • लखनऊ में मकान खरीदने का प्लान है तो जान लें कि एलडीए अपने फ्लैट्स पर छूट दे रहा है। पहले आओ-पहले पाओ, योजना के तहत यह छूट दी जा रही है। भुगतान जमा करने के आधार पर यह छूट 6 से 3 फीसदी तक है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में मकान खरीदने का प्लान है तो पढ़ें, एलडीए के फ्लैट्स पर इतनी मिल रही छूट

लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों पर छूट की सुविधा नवरात्रि में भी है। पहले आओ-पहले पाओ, योजना के तहत यह छूट दी जा रही है। भुगतान जमा करने के आधार पर यह छूट 6 से 3 फीसदी तक है। लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) ने विभिन्न अपार्टमेंट में रिक्त पड़े फ्लैटों की बिक्री बढ़ाने के लिए दिवाली के अवसर पर पहले आओ-पहले पाओ योजना शुरू की थी। पहले इसे 31 मार्च तक लागू किया गया था। अब इसे बढ़ा दिया गया है। विभिन्न योजनाओं में एलडीए के रिक्त फ्लैट 1, 2 और 3 बीएचके के हैं। इनकी कीमत 22 लाख से 01 करोड़ रुपये तक है।

एलडीए के अनुसार सरकारी कर्मचारी को फ्लैट की कीमत का 25 और सामान्य नागरिक को 35 फीसदी तक भुगतान करने पर कब्जा दिया जा रहा है। नगद भुगतान पर आवंटन के 45 से 90 दिन के भीतर पूर्ण धनराशि जमा करने पर 6 से 3 फीसदी की छूट दी जा रही है। यह ऑफर श्रवण, आद्रा, सनराइज-मृगशिरा, माघा, अश्लेषा, सोपान इंक्लेव-2, पूर्वा, रतन लोक और स्मृति अपार्टमेंट्स में रिक्त फ्लैटों पर है। इसके अलावा अन्य आफर भी हैँ, जिन्हें एलडीए की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में 4 हजार किराएदार बन जाएंगे मकान मालिक, एलडीए का बड़ा फैसला

रेरा से पंजीकृत एजेंट बेचेंगे फ्लैट

विभिन्न अपार्टमेंट में रिक्त पड़े फ्लैटों की पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत बिक्री बढ़ाने के लिए एलडीए अब रेरा से पंजीकृत एजेंटों की मदद लेगा। फ्लैट बेचने के एवज में उन्हें पूर्व निर्धारित शर्तों के अनुसार ही 1.5 से 2.5 फीसदी तक कमीशन दिया जाएगा। ऐसे एजेंटों को अपने साथ एलडीए शीघ्र ही जोड़ेगा।