ipl betting racket busted in kanpur 15 arrested betting going on daily यूपी में आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार; रोज लग रहा 400 करोड़ का सट्टा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ipl betting racket busted in kanpur 15 arrested betting going on daily

यूपी में आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार; रोज लग रहा 400 करोड़ का सट्टा

  • सटोरियों के पास से मिले गैजेट्स की मदद से प्रदेश भर में सट्टेबाजों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। वहीं, बिठूर पुलिस ने नारामऊ निवासी अमन तिवारी उर्फ मून के मकान में छापा मारकर आईपीएल सट्टेबाजी करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 16 लाख 61 हजार 500 रुपये मिले हैं।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुरSat, 5 April 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार; रोज लग रहा 400 करोड़ का सट्टा

कानपुर में क्राइम ब्रांच ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टेबाजी का खुलासा किया है। बिठूर और बिधनू के सेन पश्चिम पारा में शुक्रवार को छापेमारी कर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके पास से साढ़े 23 लाख रुपये बरामद किए गए। बिधनू में चल रहा सट्टे का खेल दुबई से ऑपरेट किया जा रहा था। आईपीएल की शुरुआत के साथ कानपुर में सट्टे का कारोबार फलने-फूलने लगा है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि कानपुर में प्रतिदिन सट्टे का कारोबार 400 करोड़ रुपये से भी ऊपर का है। फोन कॉल से लेकर ऑनलाइन मोड तक हार-जीत की बाजी लगती है।

क्राइम ब्रांच को सेन पश्चिम पारा में सट्टा लगाने की जानकारी मिली। टीम बनाकर दबिश दी गई तो सट्टा लगाते पांच लोगों को धर-दबोचा। इनके पास से 6 लाख 78 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों से बताया कि 12 दिन में 40 लाख का लेन-देन हवाला के माध्यम से कर चुके हैं। साइट के लिए उन्हें आईडी मिली है, इसी से वह सट्टा लगवाते हैं। रुपयों का लेन-देन हवाला के जरिए किया जाता है। इसमें एक सर्राफ की भूमिका भी सामने आ रही है। सटोरियों के पास से मिले गैजेट्स की मदद से प्रदेश भर में सट्टेबाजों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। वहीं, बिठूर पुलिस ने नारामऊ निवासी अमन तिवारी उर्फ मून के मकान में छापा मारकर आईपीएल सट्टेबाजी करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 16 लाख 61 हजार 500 रुपये मिले हैं। डीसीपी वेस्ट आरती सिंह के मुताबिक सटोरिए जुआ संग एप के जरिए सट्टा भी खिलवा रहे थे। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, रजिस्टर समेत गई वस्तुएं मिली हैं। गैंग से जुड़े और लोगों के भी शहर में होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:जांचों के शिकंजे में फंसते जा रहे आईएएस अभिषेक प्रकाश, 15 दिन में 5 आदेश

डायमंड क्रिकेट एक्सचेंज एप से लगवाते थे पैसा

सूत्रों की मानें तो गैंग के लोग मोबाइल के प्ले स्टोर से डायमंड क्रिकेट एक्सचेंज एप डाउनलोड करा सट्टा खिलवाते थे। एप पर हर गेंद पर रेट तय होता है। हालांकि व्हाट्सएप पर आईडी जरूरी है। इसके बिना एप पर पैसा नहीं लगाया जा सकता है। एप की खास बात यह है हर गेंद के बाद रेट को भी बोल बताता है।

दुबई से ऑपरेट हो रहा था सट्टे का खेल

आईपीएल के दौरान सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। कोई विदेशी एप पर सट्टा खिलवा रहा तो कोई मैच में हार-जीत और रनों को लेकर सट्टा लगा रहा है। क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दुबई की आईडी लेकर खेले जा रहे सट्टे का भंडाफोड़ किया। साइट को चलाने वाला विदेश में बैठा है जबकि सर्वर अमेरिका में बताया जा रहा है।

आईपीएल में सट्टा लगाना बन गया मनोरंजन

सट्टा व्यापार की जानकारी रखने वाले सूत्र बताते हैं आईपीएल में सट्टा खेलना लोगों के मनोरंजन बन गया है। नया वर्ग उभरा है, जो सट्टेबाज नहीं है लेकिन मनोरंजन का हिस्सा मानता है। छात्र विशेष रुचि लेते हैं। आईपीएल के बाद कोई लीग होती रहती है जिस पर सट्टा लगाने का विकल्प रहता है, लेकिन आईपीएल के बाद यह व्यापार प्रतिमाह 100 करोंड़ भी नहीं रह जाता।

ऐसे पकड़ा गैंग

मंधना चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह को पर सूचना मिली पोस्ट आफिस वाली गली में कुछ लोग तिवारी के मकान में सट्टा खिलवाया जा रहा है। एसीपी अभिषेक पांडेय भी मौके पर पहुंचे। मकान का दरवाजा धकेला तो लोग कोलकाता नाइट राइडर्स व हैदराबाद के बीच मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसेे कराते थे सट्टेबाज

सटोरियों ने पुलिस को बताया कि olabet99.com एक साइट है जिसकी आईडी विदेश में बैठा गैंग लीडर देता है। प्रदेश के कई जिलों में इनका नेटवर्क है। बतौर एजेंट यहां से वह लोग काम करते थे। सभी एजेंट के अलग-अलग नाम और पासवर्ड होते हैं। सटोरियों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि पैसा लगाने वाला जीते या हारे, हर सूरत में फायदा होता है। आईपीएल के सीजन में 50 लाख तक कमाते, जबकि विदेश में बैठे गैंग लीडर को खासा मुनाफा होता। डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने बताया आईपीएल में सट्टा खेलने की जानकारी पर छापेमारी की गई। आरोपियों के संपर्कों और कनेक्शन की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:शिक्षक को जिंदा जलाने में पत्‍नी गिरफ्तार, अवैध संबंधों में हत्‍या का आरोप

यह हुई बरामदगी

आरोपियों से कैश, दो लैपटॉप, नौ कीपैड मोबाइल और 10 स्मार्ट फोन, कैलकुलेटर, रिकॉर्ड करने का, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मय हैडफोन, माइक, सट्टे के हिसाब के कागज व रजिस्टर, स्कूटी बरामद की है।

सट्टेबाजों से यह हुई बरामदगी

16,61,500 नगद, 13 अदद एंड्रायड टच स्क्रीन मोबाइल, 11 कीपैड मोबाइल, एक लैपटाप, एक कैलकुलेटर, पांच चेकबुक, छह पासबुक, एक वीजा प्लैटिनम कार्ड, एक पासपोर्ट, पांच नोटबुक, छह रजिस्ट्री पेपर बरामद हुआ।