wife arrested for burning teacher alive accused of murder due to illicit relationship शिक्षक को जिंदा जलाने में पत्‍नी गिरफ्तार, अवैध संबंधों में हत्‍या का आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife arrested for burning teacher alive accused of murder due to illicit relationship

शिक्षक को जिंदा जलाने में पत्‍नी गिरफ्तार, अवैध संबंधों में हत्‍या का आरोप

  • संजीव कुमार, संगीता देवी और पवन कुमार ने दयाराम की हत्या का षड्यंत्र रचा। 28 जनवरी 2024 को दयाराम को बुलाया और कत्ल कर दिया। देर रात दयाराम ने अपने भाई अनुज कुमार को फोन करके बताया था कि संजीव ने उसे कमरे में बंद कर आग लगा दी है।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरSat, 5 April 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक को जिंदा जलाने में पत्‍नी गिरफ्तार, अवैध संबंधों में हत्‍या का आरोप

कानपुर के पनकी के शिक्षक हत्याकांड में दो महीने से फरार चल रही पत्नी संगीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपर जिला जज सप्तम आजाद सिंह की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में कोर्ट ने संगीता और पवन कुमार का नाम आने के बाद तलब किया था पर दोनों हाजिर नहीं हुए। न्यायालय ने दो महीने पहले दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पत्‍नी, उसके कथित प्रेमी और प्रेमी के दोस्‍त पर अवैध संबंधों में हत्‍या का आरोप है।

पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में 28 जनवरी 2024 को शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या हो गई थी। एक कमरे में उनका जला शव बरामद हुआ था। दयाराम के भाई अनुज कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि बड़े भाई दयाराम कानपुर देहात के ग्राम विकास इंटर कॉलेज बुधौली में शिक्षक थे। विवाह 2009 में संगीता से हुआ था। 2017 में संगीता के संबंध पवन से हो गए। पवन के दोस्त संजीव कुमार हैं।

ये भी पढ़ें:मिस्‍ड कॉल पर प्‍यार, पति-बच्‍चों को छोड़ हलवाई के घर पहुंच गई शादीशुदा महिला

संजीव को शक था कि उनकी पत्नी निशा के संबंध दयाराम से हैं। तभी संजीव कुमार, संगीता देवी और पवन कुमार ने दयाराम की हत्या का षड्यंत्र रचा। 28 जनवरी 2024 को दयाराम को पतरसा बुलाया और कत्ल कर दिया। देर रात दयाराम ने उन्हें (अनुज को) फोन करके बताया था कि संजीव ने उसे कमरे में बंद कर आग लगा दी है।

ये भी पढ़ें:कानपुर में रईसजादों ने रात में लगाई कार रेस, बाइक सवार को इनोवा से रौंद डाला

दयाराम ने कहा कि जल्दी आकर मुझे बचा लो। अनुज जब तक पहुंचा, दयाराम की मौत हो चुकी थी। एडीजीसी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने सिर्फ संजीव के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेजी थी। अभियोजन ने दोनों को तलब करने की अर्जी दी थी। इस पर कोर्ट ने दोनों को तलब किया था लेकिन दोनों हाजिर नहीं हो रहे थे। जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट ने पनकी एसओ मानवेंद्र सिंह को तलब कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संगीता को बर्रा स्थित घर से पकड़कर कोर्ट लायी, जहां से जेल भेज दिया गया।