in kanpur rich people had a car race at night crushed a bike rider with an innova car कानपुर में रईसजादों ने रात में लगाई कार रेस, बाइक सवार को इनोवा से रौंद डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़in kanpur rich people had a car race at night crushed a bike rider with an innova car

कानपुर में रईसजादों ने रात में लगाई कार रेस, बाइक सवार को इनोवा से रौंद डाला

  • 100 की रफ्तार में भाग रही इनोवा ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। बाइक सवार युवक उछलते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद इनोवा सवार भाग निकला।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुर दक्षिणSat, 5 April 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर में रईसजादों ने रात में लगाई कार रेस, बाइक सवार को इनोवा से रौंद डाला

कानपुर के किदवईनगर में शुक्रवार रात दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। रईसजादों की कार रेस युवक की जान पर भारी पड़ गई। 100 की रफ्तार में भाग रही इनोवा ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। बाइक सवार युवक उछलते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद इनोवा सवार भाग निकला। उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट और आगे का हिस्सा टूट कर वहीं गिर पड़ा। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात 11 बजे संजय वन पुलिस चौकी के पास बीएमडब्लू कार व सफेद रंग की इनोवा राष्ट्रीया इंटर कॉलेज की ओर तेज रफ्तार से मुड़ीं। उदयविला गेस्ट हाउस से आगे बढ़ते ही सामने से आ रहे बाइक सवार किदवई नगर एच ब्लॉक निवासी नवीन गुप्ता को इनोवा ने जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार हवा में उछला और सड़क पर घिसटते हुए किनारे खड़ी अल्काजार कार से जा टकराया। अल्काजार में चालक कबीर सो रहा था।

ये भी पढ़ें:मिस्‍ड कॉल पर प्‍यार, पति-बच्‍चों को छोड़ हलवाई के घर पहुंच गई शादीशुदा महिला

धमाका सुन उसकी नींद खुली तो कारों को भागते देखा। नीचे उतरकर देखा तो खून से लथपथ बाइक सवार कार के नीचे पड़ा था। किदवईनगर इंस्पेक्टर धर्मेद्र राम के मुताबिक मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। कार चालकों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:अब ट्रक ड्राइवर और किसान का नंबर, इनकम टैक्‍स ने भेजा करोड़ों का नोटिस

इनोवा लाजपत नगर निवासी गोपाल बाजपेई की

पुलिस ने इनोवा की नंबर प्लेट के आधार पर जांच की तो गाड़ी लाजपत नगर निवासी गोपाल बाजपेई के नाम पर निकली। पुलिस ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि टक्कर बीएमडब्लू ने मारी है। पुलिस ने उसे थाने बुलाया है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इनोवा में लाल रंग से भारत सरकार लिखा था, जबकि सफेद पर्दे व कार के पीछे शीशे पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो बना हुआ था।