after juice sellers sanitation workers now it is the turn of truck drivers and farmers income tax has sent notices worth जूस विक्रेता, सफाई कर्मी के बाद अब ट्रक ड्राइवर और किसान का नंबर, इनकम टैक्‍स ने भेजा करोड़ों का नोटिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after juice sellers sanitation workers now it is the turn of truck drivers and farmers income tax has sent notices worth

जूस विक्रेता, सफाई कर्मी के बाद अब ट्रक ड्राइवर और किसान का नंबर, इनकम टैक्‍स ने भेजा करोड़ों का नोटिस

  • अब कन्‍नौज में एक ट्रक ड्राइवर को 3.65 करोड़ रुपये और मथुरा में एक किसान को 30 करोड़ रुपए का नोटिस मिल गया है। नोटिस की वजह से दोनों के होश उड़े हुए हैं। वे इसे ठीक कराने के लिए अफसरों के चक्‍कर लगा रहे हैं। इसके पहले अलीगढ़ में एक जूस विक्रेता, ताला कारीगर और सफाई कर्मी को भी ऐसे ही नोटिस मिले थे।

Ajay Singh संवाददाता, कन्‍नौज/ मथुराSat, 5 April 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
जूस विक्रेता, सफाई कर्मी के बाद अब ट्रक ड्राइवर और किसान का नंबर, इनकम टैक्‍स ने भेजा करोड़ों का नोटिस

यूपी में आयकर विभाग ऐक्‍शन में है और इसी के साथ एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों अलीगढ़ से एक जूस विक्रेता, ताला कारीगर और सफाई कर्मी को करोड़ों के टर्न ओवर का नोटिस जारी किया गया था। अब कन्‍नौज में एक ट्रक ड्राइवर को 3.65 करोड़ रुपये और मथुरा में एक किसान को 30 करोड़ रुपए का नोटिस मिल गया है। नोटिस की वजह से दोनों के होश उड़े हुए हैं। हैरान-परेशान वे इसे ठीक कराने के लिए अफसरों के चक्‍कर लगा रहे हैं।

कन्‍नौज छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथिन गांव में रहने वाले ट्रक ड्राइवर अवनेंद्र कुमार के उस समय होश फाख्ता हो गए, जब जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) विभाग की ओर से उसके नाम पर 3.65 करोड़ रुपये के नोटिस भेजे गए। 25 मार्च को एक के बाद एक दो नोटिस मिलने के बाद से अवनेंद्र कभी जिलाधिकारी के यहां चक्कर लगा रहा है तो कभी जीएसटी विभाग के। अवनेंद्र ने हरियाणा और दिल्ली की फर्म पर पैन और आधार कार्ड के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद सफाई कर्मी को नोटिस, पैन पर 33 करोड़ का कारोबार

हाथिन गांव निवासी रामलाल का बेटा अवनेंद्र कुमार दिल्ली में शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। अवनेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 25 मार्च को उसे जीएसटी विभाग के दो नोटिस मिले। एक नोटिस 75,97,040 रुपये का और दूसरा 2,89,06,579 रुपये का है। आयकर विभाग ने भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पीड़ित अवनेंद्र ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जीएसटी विभाग के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जाएगी।

यूपी के कन्‍नौज में कोतवाली क्षेत्र के हाथिन गांव में रहने वाले ट्रक ड्राइवर अवनेंद्र कुमार के उस समय होश फाख्ता हो गए, जब जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) विभाग की ओर से उसके नाम पर 3.65 करोड़ रुपये के नोटिस भेजे गए। 25 मार्च को एक के बाद एक दो नोटिस मिलने के बाद से अवनेंद्र कभी जिलाधिकारी के यहां चक्कर लगा रहा है तो कभी जीएसटी विभाग के। अवनेंद्र ने हरियाणा और दिल्ली की फर्म पर पैन और आधार कार्ड के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हाथिन गांव निवासी रामलाल का बेटा अवनेंद्र कुमार दिल्ली में शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। अवनेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 25 मार्च को उसे जीएसटी विभाग के दो नोटिस मिले। एक नोटिस 75,97,040 रुपये का और दूसरा 2,89,06,579 रुपये का है। आयकर विभाग ने भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पीड़ित अवनेंद्र ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जीएसटी विभाग के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जाएगी।

फर्जी फर्म या खाता खोलकर कारोबार करने का आरोप

अवनेंद्र का आरोप है कि हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 12 की दो फर्मों ने उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड का दुरुपयोग किया है। उसके दस्तावेजों के आधार पर फर्जी फर्म का पंजीकरण कराकर कारोबार किया गया। इसी वजह से जीएसटी विभाग ने उसे इतनी भारी-भरकम राशि का नोटिस भेजा।

ये भी पढ़ें:मंदिर, पानी, श्मशान एक हों; मोहन भागवत ने काशी से किया हिन्‍दू एकता का आह्रवान

किसानी दो बीघा जमीन की और आयकर नोटिस 30 करोड़ का

मथुरा के इसी किसान को दो साल पहले 14 करोड़ के कारोबार के आधार पर आयकर का नोटिस थमाया गया था। अब उसी किसान को एक बार फिर 30 करोड रुपए के टर्नओवर के आधार पर नोटिस भेज दिया गया है। दो बीघा जमीन का मालिक किसान अब हैरान-परेशान है। आयकर विभाग से राहत नहीं मिलते देख पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।

दरअसल आयकर विभाग ने औरंगाबाद के शांतिनगर निवासी सौरभ कुमार पुत्र सुंदर लाल को एक बंद लिफाफे में नोटिस भेजा है। 26 मार्च को मिले इस नोटिस में सौरभ कुमार द्वारा करीब 30.39 करोड़ रुपये का कारोबार करने की टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है। जबकि सौरभ कुमार केवल दो बीघा जमीन पर खेती-किसानी कर अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। नोटिस को देखकर सौरभ की तबीयत खराब हो गई। स्वास्थ्य सही होने पर दो अप्रैल को थाना सदर बाजार एवं एसपी सिटी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इसमें सौरभ ने किसी फर्जी व्यक्ति द्वारा उसके पैन कार्ड नम्बर का दुरुपयोग कर बोगस फर्म बनाने और उस फर्म से अवैध करोबार करने का आरोप लगाया है। सौरभ कुमार के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी मार्च 2022 में उनको 14 करोड़ रुपये के कारोबार की टैक्स चोरी करने का नोटिस मिला था। इसका सौरभ ने शपथ पत्र एवं अन्य माध्यमों से आयकर विभाग एवं पुलिस विभाग में लिखित जवाब दे दिया था। लेकिन उससे भी बात नहीं बनी। अब उन्हें एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस थमा दिया है। उन्होंने इस मामले में संबंधित थाने में भी शिकायत दे दी है।

सौरभ पर है दो बीघा खेत

सौरभ ने बताया कि उसके पास सिर्फ दो बीघा खेत है। इसी में वह खेती कर अपना जीवन यापन करता है। पहले भी 14 करोड़ के कारोबार की टैक्स चोरी का नोटिस मिला था। अब दूसरी बार उन्हें यह नोटिस मिला है। कोई फर्जी व्यक्ति उनके पेन कार्ड के आधार पर फर्जी कारोबार कर रहा है। इसकी शिकायत के बावजूद आयकर विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।