after juice seller locksmith notice to cleaning worker business of 33 crores done on pan जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद सफाई कर्मचारी को नोटिस, पैन पर हो गया 33 करोड़ का कारोबार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after juice seller locksmith notice to cleaning worker business of 33 crores done on pan

जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद सफाई कर्मचारी को नोटिस, पैन पर हो गया 33 करोड़ का कारोबार

  • करन खैर तहसील की स्टेट बैंक आफ इंडिया ब्रांच में ठेके पर सफाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शाम को घर पहुंचने पर परिजनों ने नोटिस दिखाया। उनकी कुछ समझ में नहीं आया। उन्‍होंने एक वकील को नोटिस भेजकर मामले की जानकारी की।

Ajay Singh संवाददाता, अलीगढ़Tue, 1 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद सफाई कर्मचारी को नोटिस, पैन पर हो गया 33 करोड़ का कारोबार

अलीगढ़ में जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद आयकर विभाग ने चंडौस के एक सफाई कर्मचारी को पैन कार्ड पर 33.88 करोड़ के कारोबार पर नोटिस जारी किया है। आयकर नोटिस देखकर सफाई कर्मचारी सदमे में आ गया। नोटिस इनसाइट पोर्टल पर आई सूचना के आधार पर दिया गया है।

आयकर विभाग खंड तीन के आयकर अधिकारी नैन सिंह की ओर से चंडौस निवासी करन कुमार वाल्मीकि पुत्र सूरजपाल वाल्मीकि को सोमवार शाम आयकर नोटिस मिला। करन खैर तहसील की स्टेट बैंक आफ इंडिया ब्रांच में ठेके पर सफाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शाम को घर पहुंचने पर परिजनों ने नोटिस दिखाया। उनकी कुछ समझ में नहीं आया तो एक वकील को नोटिस भेजकर मामले की जानकारी की। पता चला कि आयकर विभाग से नोटिस जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें:हर अच्‍छे काम का विरोध होता है, वक्‍फ संशोधन बिल के विरोध पर बोले सीएम योगी

आयकर विभाग के नोटिस के अनुसार, साल 2018-19 में 33.88 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करन कुमार वाल्मीकि के पैन कार्ड पर किया गया है। आयकर विभाग ने 22 मार्च 2025 को नोटिस जारी किया था जो 31 मार्च को प्राप्त हुआ। हालांकि 31 मार्च तक जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा गया है। आयकर नोटिस मिलने के बाद से परिवार परेशान है। उनको समझ नहीं आ रहा कि कारोबार किसने किया। करन ने देर रात चंडौस थाने में पैन कार्ड के दुरुपयोग को लेकर तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ का अर्थव्‍यवस्‍था पर असर जांचेगी सरकार, जिलों से मांगा लेखाजोखा

2018 में नोएडा नौकरी करने गया था करन

करन ने बताया कि 2018 में नोएडा नौकरी करने गए थे। वहां दस्तावेज दिये थे। नोटिस भी साल 2018-19 का आया है। करन को ऐसा लग रहा है कि उसके पैन कार्ड का नोएडा में गलत इस्तेमाल किया गया। उनको सात साल बाद इसका पता चला है। नोएडा में दो साल तक नौकरी की थी।