every good work faces opposition cm yogi adityanath said on the opposition to the waqf amendment bill हर अच्‍छे काम का विरोध होता है, वक्‍फ संशोधन बिल के विरोध पर बोले सीएम योगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़every good work faces opposition cm yogi adityanath said on the opposition to the waqf amendment bill

हर अच्‍छे काम का विरोध होता है, वक्‍फ संशोधन बिल के विरोध पर बोले सीएम योगी

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि वक्फ निजी स्वार्थ का केंद्र बन गया है। यह किसी भी सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का माध्यम बन गया है और सुधार समय की मांग है और हर सुधार का विरोध किया जाता है।

Ajay Singh Tue, 1 April 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
हर अच्‍छे काम का विरोध होता है, वक्‍फ संशोधन बिल के विरोध पर बोले सीएम योगी

एक तरफ जब केंद्र सरकार वक्‍फ संशोधन बिल को संसद के पटल पर रखने की तैयारी में है तभी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्‍यू में इस विषय पर खुलकर अपनी राय रखी है। इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है। इसी तरह वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हंगामा हो रहा है। जो लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं...क्या वक्फ बोर्ड ने कोई कल्याण किया है? सब कुछ छोड़िए, क्या वक्फ ने मुसलमानों का भी कोई कल्याण किया है?'

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि वक्फ निजी स्वार्थ का केंद्र बन गया है। यह किसी भी सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का माध्यम बन गया है और सुधार समय की मांग है और हर सुधार का विरोध किया जाता है। सीएम योगी ने कहा कि मैं एक नागरिक के रूम में काम करता हूं। खुद को विशेष नहीं मानता हूं। अपनी संवैधानिक जिम्‍मेदारियों को पूरा करता हूं। मेरे लिए राष्‍ट्र सबसे ऊपर है। यदि मेरा देश सुरक्षित है तो मेरा धर्म भी सुरक्षित है। इसी तरह यदि धर्म सुरक्षित है तो यह कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ का अर्थव्‍यवस्‍था पर असर जांचेगी सरकार, जिलों से मांगा लेखाजोखा

उन्‍होंने कहा कि वक्‍फ में सुधार समय की मांग है। लेकिन यह भी सही है कि हर अच्‍छे का काम का विरोध होता है। इसी तरह वक्‍फ संशोधन बिल का भी विरोध हो रहा है। सीएम ने कहा कि वक्‍फ बोर्ड निजी स्‍वार्थ का केंद्र और जमीनों पर जबरन कब्‍जे का जरिया बन गया है। सुधार समय की मांग है और हर सुधार का विरोध होता है। सीएम योगी ने कहा कि वक्‍फ में सुधार देश और मुस्लिम समुदाय के लाभ के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़ें:एक ही रात ट्रिपल आईटी के 2 छात्रों की मौत, अखिल को था किडनी-फेफड़े का इंफेक्‍शन

इस इंटरव्‍यू में सीएम योगी ने वक्‍फ बोर्ड संशोधन बिल के अलावा भी कई विषयों पर बात की। इस बाद ईद और अलविदा नमाज के दिन यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर लगी रोक पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए।