युवा महोत्सव से वापस लौटने पर हुआ सम्मान
Jaunpur News - जौनपुर में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में डॉ. मुमताज़ अहमद अंसारी, श्रेया मौर्य और काजल उपाध्याय का स्वागत किया गया। ये सभी गंगटोक में आयोजित 8वें नॉर्थ-ईस्ट युवा महोत्सव में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड...

जौनपुर। सिक्किम के गंगटोक में आयोजित 8वें नॉर्थ-ईस्ट युवा महोत्सव-2025 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करके पुन: सल्तनत बहादुर महाविद्यालय पहुंचने पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुमताज़ अहमद अंसारी तथा स्वयंसेविका श्रेया मौर्य और काजल उपाध्याय का स्वागत किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके वापस आयी श्रेया मौर्य और काजल उपाध्याय तथा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की नेतृत्व करके लौटे डॉ. मुमताज अंसारी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ रही थी। प्रतिभागियों के महाविद्यालय पहुंचने की सूचना पर बृजमोहन गुप्ता (पूर्व प्रतिनिधि राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश) के नेतृत्व में दर्जनों स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय पहुंचकर प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान डॉ. अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय मंच पर एक साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। इसी क्रम में बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि मिनी भारत के मंच पर पहुंचना युवाओं के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तमन्ना नाज, सूरज मौर्या, दिव्यांशु यादव, शिवम मौर्या, गौरव जायसवाल, शुभम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।