Celebration of Khalsa Panth Sajjna Divas at Guru Tegh Bahadur Sahib Gurudwara Jaunpur गुरुद्वारा में मनाया गया खालसा साजना दिवस, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCelebration of Khalsa Panth Sajjna Divas at Guru Tegh Bahadur Sahib Gurudwara Jaunpur

गुरुद्वारा में मनाया गया खालसा साजना दिवस

Jaunpur News - जौनपुर के गुरु तेग बहादुर साहिब तपस्थान गुरुद्वारे में सोमवार को खालसा पंथ साजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में कीर्तन और खालसा पंथ के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 15 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
गुरुद्वारा में मनाया गया खालसा साजना दिवस

जौनपुर, संवाददाता। गुरु तेग बहादुर साहिब तपस्थान रासमंडल गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों ने सोमवार को खालसा पंथ साजना दिवस मनाया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में हर्षोल्लास और श्रद्धा पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गुरुद्वारा के ग्रन्थी ज्ञानी जिउपाल सिंह तथा लुधियाना से आये भाई सुरेंद्र सिंह सहज ने गुरुवाणी कीर्तन की। सरदार जसविंदर सिंह ने खालसा साजना दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 1699 में सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी। कार्यक्रम का संचालन गुरु सिंह सभा के सचिव सरदार सतनाम सिंह ने किया। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौशतुभ, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह ने मत्था टेककर साजना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तेजा सिंह, मीडिया प्रभारी गुरवीर सिंह, कोषाध्यक्ष हरिपाल सिंह, उपाध्यक्ष हरमिंदर सिंह, गुरमीत सिंह विन्नी, कमल सिंह भाटिया, जगजीत सिंह जग्गा आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।