District Magistrate Inspects Umanath Singh Autonomous Medical College for Patient Care डीएम ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDistrict Magistrate Inspects Umanath Singh Autonomous Medical College for Patient Care

डीएम ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण

Jaunpur News - जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उमानाथ सिंह स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के इलाज की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी मूलभूत सुविधाएं जल्द पूर्ण की जाएं। मरीजों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 30 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण

जौनपुर,संवाददाता । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उमानाथ सिंह स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज का मंगलवार को निरीक्षण किया। ओपीडी वार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से मरीजों के इलाज तथा इस समय किस रोग के मरीज अधिक आ रहे है इसके संबंध में जानकारी ली। भर्ती वार्ड में सभी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कराने की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। परिसर में मौजूद मरीजों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं का फीड बैक प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि बाहर की दवाई न लिखी जाए। चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि गम्भीरता पूर्वक कार्य करते हुए मरीजों का इलाज किया जाए, जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं प्राप्त हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, प्राचार्य मेडिकल कालेज रुचिरा सेठी, सीएमएस जाफरी, डाक्टर विनोद, डाक्टर सरोज, डॉ. कर्नल पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।