Meeting Held to Discuss Infrastructure Development in Jaunpur विभिन्न कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों ने दिए प्रस्ताव , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMeeting Held to Discuss Infrastructure Development in Jaunpur

विभिन्न कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों ने दिए प्रस्ताव

Jaunpur News - जौनपुर में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत मार्गों और सेतुओं के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 26 April 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों ने दिए प्रस्ताव

जौनपुर। लोक निर्माण विभाग में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मार्गों, सेतुओं, सड़क सुरक्षा एवं क्षतिग्रस्त मार्गों तथा सेतुओं के विशेष मरम्मत कार्यों पर विधानसभावार चर्चा की गई। कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव व प्रस्ताव दिए। बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने की। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने कहा कि जितने भी प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों ने दिए हैं, उनको शत प्रतिशत सम्मिलित कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय, मुगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।