नहर में पलटी पशुओं से भरी पिकअप, तस्कर फरार
Jaunpur News - जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में गोतस्करी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस

जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में गोतस्करी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस भले ही प्रयास कर रही है, लेकिन तस्कर कई बार अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं। शनिवार की भोर में पशुओं से भरी पिकअप जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना नहर में पलट गई। इस घटना में पांच गोवंश की मौत हो गई और चार घायल हो गए। तस्कर से मौके पर पिकअप और मवेशियों को छोड़कर फरार हो गया। शनिवार को भोर में चार बजे पुलिस की टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान ओईना नहर पुलिया पर पशुओं से लदी पिकप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
जिससे पांच गोवंशों की मौत हो गई तथा चार गोवंशों घायल हो गए। जिन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, पिकअप पशुओं से भरी थी। वाराणसी से चंदौली जा रही थी। जिसे कब्जा में लिया गया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गाड़ी मालिक की पहचान कर ली गई है। घटना में मृत गोवंशो का पशु चिकित्साधिकारी डा. संजय पांडेय ने पोस्टमार्टम किया इसके बाद गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया। वहीं घायल गोवंशों का इलाज कर भाऊपुर गौशाला भेज दिया गया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि पिकअप को बरामद कर लिया गया है। उसके चालक की तलाश की जा रही है। दो माह में तीन बार पकड़ा गया पशु तस्करी का मामला जलाल थाना क्षेत्र में पशु तस्करी की घटना को पुलिस भले ही नकार रही हो, लेकिन यहां के आंकड़े बातते हैं कि इलाके से तस्करी होती है। तभी तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो माह के भीतर तीन बार पशु तस्करी का मामला पकड़ा है। यानी यह चौथा मामला है। इससे पहले जलालपुर क्षेत्र में ही 21 मार्च को एक पिकअप के साथ तीन पशु तस्कर पकड़े गए थे। 17 अप्रैल को एक पिकअप, चार बाइक और तीन तस्कर गिरफ्तार हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।