Reservation Distribution March Led by Kamlesh Chauhan Reaches Keshavpur आरक्षण लूटने वालों का सहयोग कर रही भाजपा: कमलेश, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsReservation Distribution March Led by Kamlesh Chauhan Reaches Keshavpur

आरक्षण लूटने वालों का सहयोग कर रही भाजपा: कमलेश

Jaunpur News - ●फोटो--10 के केशवपुर पहुंची। इस दौरान गौराबादशाहपुर कस्बे में स्वागत किया गया। केशवपुर से सोमवार को 11 बजे दिन में जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर पहुंच कर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 28 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
आरक्षण लूटने वालों का सहयोग कर रही भाजपा: कमलेश

गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के तत्वावधान में आरक्षण बंटवारा पदयात्रा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान के नेतृत्व में रविवार की शाम आजमगढ़ से जौनपुर के केशवपुर पहुंची। इस दौरान गौराबादशाहपुर कस्बे में स्वागत किया गया। केशवपुर से सोमवार को 11 बजे दिन में जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया जायेगा। पदयात्रा में चल रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान ने कहा कि आरक्षण बंटवारा पदयात्रा का उदेश्य उन लोगों को आरक्षण का लाभ दिलाना है, जो लोग आरक्षण से वंचित हैं। कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण का बंटवारा करने की जगह आरक्षण को लूटने वालों का सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित, गरीब, किसान, मजदूर एक होकर जनता क्रान्ति पार्टी राष्ट्रवादी के साथ होकर अपनी लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए तैयार है। आरक्षण का बंटवारा कराकर उन लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्पित है, जो लोग आजादी से लेकर आज तक वंचित हैं। पदयात्रा में राष्ट्रीय संगठन मंत्री मटरू चौहान, अधिवक्ता बीके सिंह चौहान, भीम चौहान, कृपाशंकर चौहान, राममूरत, सुनील चौहान, पिंटू चौहान, जयबहादुर मौर्या, सचिन चौहान, हरिश्चंद्र चौहान, संजीव चौहान, पवरू प्रधान अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।