चाय पीने के चक्कर में गंवाए 25 लाख, आभूषण कारीगर का सोने से भरा बैग दुकान से हुआ गायब
देवरिया में एक दुकानदार का 5 लाख नकदी व करीब 20 लाख के सोने से भरा बैग गायब हो गया। दरअसल वह चाय पीने के लिए एक दुकान पर रूका था। इस दौरान किसी ने उसके बैग पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

यूपी के देवरिया में एक आभूषण कारीगर ने 5 लाख नकदी व करीब 20 लाख के सोने से भरा बैग चाय की दुकान से गायब होने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो घटना झूठी निकली। दरअसल कर्ज चुकाने के लिए कारीगर ने ये ड्रामा रचा था।
देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगुलाम टोला मोहल्ले का रहने वाला पंकज वर्मा पुत्र विजय कुमार सोनी आभूषण कारीगर है। उसकी देवरिया के आर्यसमाज गली में दुकान है। उसने पुलिस को सूचना दिया कि बुधवार को वह पड़रौना गया था। वहां से अपने बहनोई प्रकाश वर्मा की दुकान से 5 लाख रुपए नकदी और करीब 220 ग्राम सोना लेकर बाइक से देवरिया आ रहा था।
कसया-देवरिया मार्ग पर करीब डेढ़ बजे सोन्हुला रामनगर चौराहे पर स्थित हरिश्चंद्र की चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रूका। चाय पीने के बाद रुपए और सोने से भरा बैग वहीं पर छोड़ कर वह चला गया। करीब दो सौ मीटर आगे आने पर उसे बैग चाय की दुकान पर ही छूट जाने की याद आई। इसके बाद वह आनन-फानन में वापस दुकान पर पहुंचा लेकिन बैग गायब था।
कर्ज चुकाने के लिए कारीगर ने रची थी कहानी
कर्ज चुकाने के लिए कारीगर ने पुलिस को गुमराह किया था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया पुलिस तब जाकर राहत की सांस ली। मामले को हकीकत जानने के लिए एएसपी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने करीब 6 घंटे तक छानबीन किया। कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीबी कैमरे से लेकर घटनास्थल तक वादी तथा उसके बहनोई से अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए। पुलिस की पूछताछ में उसके बहनोई ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए पंकज ने उससे झूठ बुलवाया। भाई की इलाज के चलते वह कर्ज में डूब चुका है। बड़े व्यापारियों को तगादा से परेशान होकर इस तरह का नाटक करने का फैसला किया था।
इस मामले में एएसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि एक आभूषण कारीगर ने चाय की दुकान पर 5 लाख रुपए और 220 ग्राम सोने से भरा बैग छूट जाने की जानकारी दी थी। मामले की जांच में घटना झूठी निकली है। पुलिस कारीगर और उसके बहनोई के खिलाफ कार्रवाई करेगी।