doctor gave training to an innocent child to smoke cigarettes who had come for treatment हम जला रहे हैं, तुम अंदर खींचो...इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर साहब ने दी सिगरेट पीने की ट्रेनिंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़doctor gave training to an innocent child to smoke cigarettes who had come for treatment

हम जला रहे हैं, तुम अंदर खींचो...इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर साहब ने दी सिगरेट पीने की ट्रेनिंग

जालौन के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इलाज कराने आए एक बच्चे को डॉक्टर ने सिगरेट पिलाई और रीका भी बताया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

Pawan Kumar Sharma भाषा, जालौनWed, 16 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
हम जला रहे हैं, तुम अंदर खींचो...इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर साहब ने दी सिगरेट पीने की ट्रेनिंग

यूपी के जालौन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर ने इलाज कराने आए बच्चे को सिगरेट पीने की ट्रेनिंग दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य सिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर बच्चे को सिगरेट पिलाने का वायरल वीडियो पिछले महीने के कुठौंद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। जहां एक दंपति अपने बच्चों का इलाज कराने आया था। जहां चिकित्सक सुरेश चंद ने बच्चे को सिगरेट पिलाकर जुकाम ठीक करने का दावा किया। इतना ही नहीं सुरेश चंद्र ने सिगरेट बच्चे के मुंह में लगा दी और लाइटर से इसे जलाया दिया। हालांकि जब बच्चा नहीं पी पाया तो उसको सिगरेट पीने का तरीका भी बताया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डॉक्टर कहते दिख रहे हैं, "इसे ऐसे मुंह में लगाओ, हम जला रहे हैं, तुम अंदर खींचो और खींचो, फूंको मत, हम बता रहे हैं ऐसे खींचो, आज की ट्रेनिंग बस इतनी है, कल आना फिर सिखाएंगे।" हालांकि जब ये मामला अधिकारियों के सामने आया तो सीएमओ ने 28 मार्च को इस मामले की जांच का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें:आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने काट दिया प्राइवेट पार्ट
ये भी पढ़ें:बदायूं में शर्मनाक लापरवाही, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को कुत्तों ने नोचा
ये भी पढ़ें:न्याय न मिलने पर दंपति ने की भू समाधि लेने की कोशिश, प्रशासन में मचा हड़कंप

सीएमओ डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से आरोपी चिकित्सक सुरेश चंद्र को जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है। वायरल वीडियो की जानकारी प्रशासन को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसडी चौधरी को मामले की जांच का आदेश दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉ. सुरेश चंद्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शुरू की जाएगी।