दिल्ली सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप
Jhansi News - दिल्ली सीबीआई ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दो युवकों के घर पर छापेमारी की। दिनेश और धर्मेन्द्र के घर में छापेमारी के दौरान प्रेमनगर थाना पुलिस भी मौजूद थी। यह मामला विट कॉइन से जुड़ा बताया जा रहा है...
झांसी, संवाददाता दिल्ली सीबीआई ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों के यहां छापेमारी की। इस दौरान प्रेमनगर थाना पुलिस भी मौजूद रहीं। छापामारी कार्रवाई की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि स्थानीय पुलिस अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराते रहे। मामला विट कॉइन से जुड़ा बताया जा रहा है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढिया फाटक में रहने वाले दिनेश और धर्मेन्द्र के घर अचानक छापेमारी की। माना जा रहा है कि दिल्ली में हुई स्कैम में उक्त युवक के शामिल होने का संदेह है। वहीं मामले को विट कॉइन आदि से जुड़ा बताया जा रहा है। दिनेश व धर्मेन्द्र के रहन-सहन में अचानक बदलाव को लेकर क्षेत्रवासियों में सुगबुगाहट है कि दोनों पिछले कुछ सालों से नेटवर्किंग के साथ से जुड़े थे। उन्होंने एक ऑन लाइन कम्पनी से कुछ लोगों को भी जोड़ा था। लेकिन उक्त काम छोड़कर फिर दोनों कहीं बाहर गए थे। फिलहाल उक्त मामले में अफसरों के कोई जानकारी न देने के कारण मामला स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं थाना प्रभारी प्रेमनगर सरिता मिश्रा ने बताया कि दिल्ली सीबीआई ने फोर्स की मांग की थी, लिहाजा मुहैया कराई है। मामला क्या है, इस सम्बंध में सीबीआई की जानकारी दे सकेगी। अभी फिलहाल दिल्ली सीबीआई छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।