Jhansi UP Board Results Sanjeev Tops High School and Nancy Leads Intermediate यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, दसवीं में संजीव 12 वीं टॉप पर, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi UP Board Results Sanjeev Tops High School and Nancy Leads Intermediate

यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, दसवीं में संजीव 12 वीं टॉप पर

Jhansi News - झांसी में यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित हुए। हाईस्कूल में संजीव ने 95.67% अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि इंटरमीडिएट में नैंसी ने 90.60% अंक के साथ टॉप किया। 10वीं में 89.97% और 12वीं में 82.89%...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 26 April 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, दसवीं में संजीव 12 वीं टॉप पर

झांसी, संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परिणाम घोषित शुक्रवार को हो गया। हाईस्कूल में टॉप संजीव ने किया तो वहीं इंटर में नैंसी ने भी पहले स्थान पर कब्जा रखा।

12वीं में एसकेबीवीएम गुरसरांय के आदित्य यादव व आरएसजेएसवीवीएम सदर बाजार के नैंसी यादव 90.60 फीसदी अंक के साथ जिला टॉप किया है। वहीं, 10वीं में ककरबई के एसबीएसएन के संजीव कुमार 95.67 फीसदी अंकों के साथ जिले में अव्वल रहे हैं।

आज शुक्रवार को आए परिणाम में बच्चे खुशी से झूमते नजर आए। बीते 24 फरवरी से 12 मार्च तक जनपद के 67 केंद्रों का यूपी बोर्ड की परीक्षा कराई गई थी। जिसके आए रिजल्ट में 10वीं में 89.97 फीसदी , 12वीं में 82.89 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रदेश में झांसी की हाईस्कूल में 42वीं और इंटरमीडिएट में 34वीं रैंक आई है। झांसी में हाईस्कूल में एमबीएसएसके इंटर कॉलेज गुरसरांय के आयुष कुमार पटेल 95.33 फीसदी अंक लाकर जिलेमें दूसरे और जय बजरंग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सकरार के योगेंद्र कुशवाहा 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ जिले तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं, आरएसजेएसवीवीएम सदर बाजार की डॉली यादव 89.20 फीसदी अंकों के साथ 12वीं में दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के राघवेंद्र सिंह व इसी स्कूल के सात्विक रत्न शर्मा ने 88.60 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। जनपद के टॉप टेन विद्यार्थियों में कोई राजकीय विद्यालय का विद्यार्थी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।