Suspicious Death of Woman at Birthday Party Family Alleges Poisoning बर्थ-डे पार्टी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsSuspicious Death of Woman at Birthday Party Family Alleges Poisoning

बर्थ-डे पार्टी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Jhansi News - बर्थ-डे पार्टी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतमुंह से निकल रहा था झाक, मायके वाले बोले, जहर देकर मार डालापति की मौत के बार ससुराल वाले आए दि

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 15 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
बर्थ-डे पार्टी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बर्थ-डे पार्टी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -महिला के मुंह से निकल रहा था झाक,

- मायके वालो ने जहर देकर मार डालने का आरोप

पति की मौत के बार ससुराल वाले आए दिन देते थे ताने

फोटो नंबर 05 निर्मला राजपूत (फाइल फोटो)।

झांसी, संवाददाता

चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव बरल में रिश्तेदारी में बर्थ-डे कार्यक्रम में शामिल होने आई 32 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पति का पहले ही निधन हो चुका था। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मायके पक्ष ने बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना बरुआसागर के गांव धमना बुजुर्ग की रहने वाली निर्मला राजपूत (32) की शादी कस्बा मोंठ के गांव अमरा निवासी बहादुर सिंह राजपूत के साथ हुई थी। करीब 10 महीने हादसे में बहादुर सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद निर्मला अपने ससुराल में रह रही थी। बीती रात वह चिरगांव के बरल में मामा ससुर के यहां नाती के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गई थी। यहां अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी तबियत बिगड़ी। जिससे परिजन अस्पताल ले गए। जहां पहले ही उसकी मौत हो गई। यहीं मेडिकल में उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के मायके पक्ष के लोग बेटी के लिए फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने बताया कि उसकी पीट पर चोट के निशान थे। यही नहीं मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे यही लगता है कि ससुराल वालों में ममिया ससुर के यहां ले जाकर उसे जहर देकर मार डाला और परिजनों के उसकी मौत के बाद खबर दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। इसी के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बेटी को देती थे ताने

मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि दामाद की मौत के बाद ससुराल वाले उसे ताने देते थे। जिससे वह दुखी रहती थी। उसे काफी परेशान करते थे। उसे खाने-पीने में टोकते थे। भाई राजेश कुमार राजपूत ने बताया जब बहन निर्मला की मौत हो गई तब घर पर खबर की गई। बताया बहन के मुंह से झाक आ रहा था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।