गांव बगरौनी में पुलिस पर घेरकर हमला, धक्का-मुक्की
Jhansi News - गांव बगरौनी में पुलिस पर घेरकर हमला, धक्का-मुक्कीगांव बगरौनी (रतौसा) राशन विक्रेता द्वारा की गई मारपीट पर पहुंची थी पीआरबीहेड दीवान ने कोटेदार समेत पा

झांसी, संवाददाता । उल्दन थाना क्षेत्र में सनसनी खेज मामला सामने आया है। गांव बगरौनी (रतौसा) में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पीआरवी पुलिस पर कोटेदार व उसके साथियों ने हमला कर दिया। उन्हें घेरकर धक्का-मुक्की की गई। लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने तीन को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार हैं। पुलिस ने हेड दीवान की तहरीर पर कोटेदार समेत पांच पर नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव बगरौनी (रतौसा) छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर सीओ टहरौली, थाना, चौकी पुलिस बल मौके। गांव बगरौनी निवासी रानू सेन बेटा बलराम सेन गुरुवार सुबह गांव में राशन की दुकान पर राशन लेने पहुंचा। यहां कोटेदार से उसकी कुछ बातचीत की गई। उसने आरोप लगाया कि कोटेदार सूरज सिंह यादव ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसने इसकी शिकायत पीआरवी से की। सूचना पर गांव बगरोनी पहुंचे पीआरबी के सिपाहियों ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। जैसे पीआरवी 401 के हेड कांस्टेबिल गजेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही दीपक कुमार, चालक कृष्णकांत आगे बढ़ने लगे। तभी उन्हें अन्य ग्रामीणों ने घेर लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, लोगों ने मारपीट कर दी। उन्हें समझाने का प्रयास किया। गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की गई। इस बीच सिपाहियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार श्रोत्रिय, थाना प्रभारी निरीक्षक उल्दन दिनेश कुरील, पुलिस चौकी प्रभारी बंगरा दिलीप कुमार पांडेय मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीन को वहां से गिरफ्तार किया। वहीं पीआरवी 401 के दीवान गजेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर उल्दन में रामकरण यादव, शिवम यादव, भगवत यादव, कोटेदार सूरज सिंह सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बोले, सीओ
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि पीआरबी पुलिस कर्मियों के साथ हुई धक्का-मुक्की, गाली-गलौज हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।