मां भगवती की पूजा अर्चना कर मांगा सुख-समृद्धि का वरदान
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के प्लाजा मार्केट में चल रहे 22 वें दुर्गा महोत्सव में

तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के प्लाजा मार्केट में चल रहे 22 वें दुर्गा महोत्सव में पंचम दिवस की कथा में आचार्य ने गोवर्धन पूजा की कथा का विस्तार से वर्णन किया। सायंकालीन होने वाली आरती में भाजपा जिलाध्यक्ष समेत तमाम लोगों ने मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की आरती उतारी।
सांयकालीन आरती में पधारे भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र के दौरान समिति द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसके लिए समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि नवदुर्गा उत्सव हमारी पुरातन पराम्परा से चला आ रहा है। हमसभी इन नौ दिनों में मां भगवती की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करनी चाहिए। महादिव्य आरती उपरान्त समिति अध्यक्ष विमलेन्द्र सिंह बघेल, संरक्षक दिलीप कुमार अवस्थी, महासचिव प्रभात वर्मा, कोषाध्यक्ष अंशुल कौशल, शोभायात्रा अध्यक्ष अकंुर सिंह व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष किशन भट्ट ने सभी आगंतुको को मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर परीक्षित धर्मेन्द्र बाथम, शैलेन्द्र कुशवाहा, लालू शर्मा, प्रवीन सविता, शिवम गुप्ता, प्रवीन सविता समेत समिति के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।