Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAssault Case Filed in Chhibramau Mother Reports Attack on Son and Herself
मां बेटे को मारपीट कर किया घायल
Kannauj News - छिबरामऊ में नीतू देवी ने रमेश, रोहित, रानी और मुस्कान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनके बेटे नीलेश के साथ बिना वजह मारपीट की, जिससे नीलेश घायल हो गया और उसका...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 30 April 2025 12:34 AM

छिबरामऊ। सौरिख थाना क्षेत्र के नगला भदई नादेमऊ निवासी नीतू देवी पत्नी नरेंद्र बेरिया ने गांव के ही रमेश दुकानदार, रोहित पुत्र हाकिम, रानी पत्नी रमेश और मुस्कान पत्नी रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि इन सभी लोगों ने उसके पुत्र नीलेश के साथ बे-बजह गाली गलौज कर मारपीट की, जिससे उसका बेटा घायल हो गया और मारपीट में उसका मोबाइल भी टूट गया। चीख-पुकार सुनकर जब वह बचाने पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर उपनिरीक्षक देवी सहाय वर्मा ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।