Inauguration of Jan Aushadhi Kendra in CHC Tirwa to Provide Affordable Medicines सीएचसी तिर्वा में शुरू हो गया प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsInauguration of Jan Aushadhi Kendra in CHC Tirwa to Provide Affordable Medicines

सीएचसी तिर्वा में शुरू हो गया प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र

Kannauj News - तिरवा में शुक्रवार को जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन हुआ। अब क्षेत्र के मरीजों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाईयां मिल सकेंगी। भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने इसका फीता काटा। इससे पहले, लोगों को दवाई लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 8 March 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी तिर्वा में शुरू हो गया प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र

तिर्वा, संवाददाता। सीएचसी तिर्वा परिसर में शुक्रवार से जन औषधि केन्द्र की शुरूआत हो गई है। अब इस केन्द्र से क्षेत्र के मरीजों व जरूरतमंदो को सस्ते दामों में उच्च गुणवत्ता युक्त दवाईयां मिल सकेंगी। तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने इस जन औषधि केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।

सीएचसी तिर्वा में अभी तक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की स्थापना नहीं हुई थी। इस बजह से क्षेत्र के लोगों को जनरेटिक दवाईयां लेने के लिए मेडिकल काॅलेज की दौड़ लगानी पड़ती थी। प्राईवेट मेडिकल स्टोरों पर दवाईयां महंगी मिलती थी। इसके लिए क्षेत्र के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने पहल की। उनकी पहल से सीएचसी तिर्वा को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र प्राप्त हुआ। शुक्रवार कीे दोपहर सीएचसी परिसर में भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने इस केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डाॅ.़राजन शर्मा, चीफ फार्मास्टि डाॅ.शिवप्रकाश राजपूत सहित अस्पताल का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।