Mid Day Meal Delay for Students in Rishi Bhumi Inter College Saurikh ऋषि भूमि कालेज में 9 दिन से नहीं बन रहा मिड डे मील, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMid Day Meal Delay for Students in Rishi Bhumi Inter College Saurikh

ऋषि भूमि कालेज में 9 दिन से नहीं बन रहा मिड डे मील

Kannauj News - छिबरामऊ के सौरिख के ऋषि भूमि इंटर कॉलेज में कक्षा 8 तक के बच्चों को 9 दिन से मिड डे मील नहीं मिला है। बच्चे भूखे घर लौट रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि कम छात्रों के कारण मिड डे मील नहीं बन रहा। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 10 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
ऋषि भूमि कालेज में 9 दिन से नहीं बन रहा मिड डे मील

छिबरामऊ, संवाददाता। नए शिक्षण सत्र शुरू हुए 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कस्बा सौरिख के ऋषि भूमि इंटर कॉलेज में अभी तक कक्षा 8 तक के बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालत यह है कि बच्चे स्कूल पढऩे आते हैं और छुट्टी के बाद भूखे पेट वापस घर लौट जाते हैं। उधर इस संबंध में प्रधानाचार्य का कहना है कि बच्चों की संख्या कम होने के चलते मिड डे मिल नहीं बनवाया जा रहा है। सोमवार से शुरू करा दिया जाएगा। सरकार छात्रों के लिए राशन और खाना बनाने के लिए कन्वर्जन कास्ट उपलब्ध करा रही है, लेकिन जिम्मेदार छात्रों को दिए जाने वाले मिड डे मील पर कुंडली मारकर बैठे हैं। सौरिख के ऋषि भूमि इंटर कालेज में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 300 छात्र पंजीकृत हैं। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन नए सत्र के शुरूआत से अभी तक मिड डे मील नहीं बन रहा है। इससे छात्र दोपहर बाद छुट्टी होने पर भूखे पेट ही वापस लौट रहे हैं। छात्रों ने बताया कि एक अप्रैल से आज तक मिड डे मील एक भी दिन नहीं मिला है। वह लोग सुबह मिड डे मील के चक्कर में भूखे पेट ही चले आते हैं, लेकिन यहां मिड डे मील भी नहीं मिल रहा है। जिससे भूखे ही रहना पड़ता है। इस बारे में प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अभी छात्र संख्या न के बराबर है। इसलिए मिड डे मील नहीं बन रहा है। अब बच्चों की संख्या बढऩी शुरू हो गई है। सोमवार से मिड डे मील बनवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।