पुलिस मुठभेड़ में राजस्थान के गोतस्कर बदमाश को लगी गोली
Kannauj News - छिबरामऊ में लंगड़ा अभियान के तहत सौरिख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। राजस्थान के एक बदमाश कैलाश को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया। वह 20 हजार रुपये के इनाम का आरोपी था और गौ...

छिबरामऊ, संवाददाता। प्रदेश में इस समय लंगड़ा अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत सौरिख थाना क्षेत्र में एक और बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी। सौरिख थाना क्षेत्र में बुधवार की तड़के सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में राजस्थान का बदमाश घायल हो गया। 20 हजार रुपये का इनामिया बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गौ तस्करी मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस को उसके पास से तमंचा हुआ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 4:15 बजे मुखबिर की सूचना पर गौतस्करी के मामले में वांछित चल रहे राजस्थान के कोटा जनपद अंतर्गत थाना मोरक के उपेर का टाडा प्रेमनगर निवासी कैलाश। भारवाड पुत्र हजारीलाल बंजारा जो कि गौतस्करी करता है। वह इस मामले में सौरिख थाने में वांछित है और उस पर20हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। वह बदमाश थाना इन्दरगढ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिहुआ से हसेरन रोड की तरफ आ रहा है। सूचना पर उन्होंने मय पुलिस बल के साथ तरिन्द मोड हसेरन रोड पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग शुरु कर दी। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिससे उसके बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 1 अवैध तमन्चा व 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस व 720 रुपये की नगदी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने पुछताछ पर अपना नाम कैलाश पुत्र हजारीलाल बंजारा बताया। उसने 19 नवंबर को थाना सौरिख में गोतस्करी की घटना को करना स्वीकार किया। घायल बदमाश को इलाज को सीएचसी सौरिख भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।