विसर्जन यात्रा पर गए किसान की ट्रैक्टर से गिरकर मौत
Kannauj News - तालग्राम में भागवत की विसर्जन यात्रा के दौरान किसान राजू शाक्य ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी तालग्राम ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच...

तालग्राम, संवाददाता। भागवत की विसर्जन यात्रा पर गए किसान की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। कस्बा के चौखटा चौराहे पर स्थित ब्रह्मदेव स्थान पर भागवत कथा, भंडारा समापन के बाद मंगलवार को सभी श्रद्धालु विसर्जन यात्रा पर गए थे। साथ में कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी राजू शाक्य (32) पुत्र स्व. रामसेवक गया हुआ था। ट्रैक्टर से वापस घर लौटते समय ट्रॉली से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ के लोग जब तक सीएचसी तालग्राम ले जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई। किसान राजू शाक्य का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पति की शव देखकर पत्नी पूनम मूर्छित हो गई। मां द्रोपती इकलौते बेटे की मौत से सदमे में है। मृतक किसान का एक नौ वर्षीय पुत्र अभि है। इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि सूचना मिलने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।