डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
Kannauj News - इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव में एक तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 वर्षीय सनी की मौत हो गई और उसका मित्र शनी गंभीर रूप से घायल हो गया। सनी को कानपुर रेफर किया...

इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव के निकट बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के धम्मापुर्वा गांव निवासी सनी (18) पुत्र सुनील कुमार अपनी बुआ के लड़के नान्हेपुर गांव निवासी शनी कुमार के साथ बाइक पर सवार नान्हेपुर गांव आ रहा था। जब उनकी बाइक अगौस गांव के निकट पहुंची, तो तिर्वा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उछलकर दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनो को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। यहां सनी की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर जाते समय रास्ते में ही सनी ने दम तोड़ दिया। उधर गंभीर रूप से घायल शनि कुमार का उपचार मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सनी अपने परिवार का इकलौता चिराग था। हादसे में उसकी मौत को लेकर धम्मापुर्वा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मामले में इंदरगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।