अर्बन हेल्थ सेंटर बहवलपुर से बाहर किए जाने से रोष
Kannauj News - छिबरामऊ के बहवलपुर में अर्बन हेल्थ सेंटर की स्थापना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। सेंटर नगर क्षेत्र सीमा के बाहर स्थापित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सेंटर को नगर...

छिबरामऊ, संवाददाता। अर्बन हेल्थ सेंटर बहवलपुर के हर्षनगर वार्ड में स्थापित होने के लिए शासन से निर्देश हैं। जबकि सेंटर का चेयर नगर क्षेत्र सीमा के बाहर किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव में ही सेंटर स्थापित कराए जाने की २मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएमओ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बहवलपुर के वार्ड हर्षनगर के सभासद अमित कुमार शाक्य ने बताया कि अर्बन हेल्थ सेंटर बहवलपुर के लिए चयनित हुआ है। जबकि इस सेंटर का चयन नगर क्षेत्र सीमा से बाहर किया गया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराते हुए सेंटर को नगर क्षेत्र सीमा के अंतर्गत बहवलपुर में ही स्थापित कराए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र सीमा के अंतर्गत कई स्थानों पर अर्बन हेल्थ सेंटर के लिए जगह खाली पड़ी हुई है। उन्हीं स्थानों में से कोई स्थान चयन करके अर्बन हेल्थ केयर सेंटर का चयन सुनिश्चित कराया जाए। इसी मांग को लेकर सीएमओ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को सौंपा। इस मौके पर प्रदीप कुमार शाक्य, फैजान, इमरान, लालजी दुबे, अनिकेत, मुनीश्वरनाथ शुक्ला, अनीता, संगीता, बेबी, गीता, विवेक कुमार, सूरज कुमार, मोहित यादव, सीताराम, सुमित्रा, प्रतीक्षा दुबे, ब्रजकिशोर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।