सड़कों पर भरे गंदे पानी से लोगों का जीना दुभर
Kannauj News - तिरवा में जलनिकास की समस्या और नालियों की सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। होटल के निकट नाले के चोक होने से तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर गंदा पानी भर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को...
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में जलनिकास की व्यवस्था न होने व नालों की समय से सफाई न होने के कारण अक्सर कर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। मुख्य मसर्ग पर होटल के निकट पिछले छह दिनों से नाल चोक है। जिसके चलते तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर नालियों का गंदा पानी भर रहा है। जो लोगों के घरों व दुकानों में भी घुस रहा है।
कस्बे में एक होटल के निकट नाले का क्रास बना हुआ है। इस नाले के जरिए कस्बे के शास्त्री नगर, बौद्धनगर, अन्नपूर्णा नगर व अम्बेडकर नगर में निवास करने वाले लोगों के घरों का पानी ठठिया रोड पर स्थित रग्घू तालाब में जाता है। पिछले काफी समय से नाले की सफाई न होने के कारण नाले की पुलिया चोक हो गई। जिससे नाले का पानी सड़़को पर भर आया। पिछले छह दिनों से लोगों को सुबह-शाम जलभराव की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर आसपास स्थित दुकानों व घरों में भी यह गंदा पानी भर रहा है। जिससे लोग परेशान हैं।
नाले की सफाई का चल रहा काम - ईओ
तिर्वा। मामले में नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित ने बताया कि नाले की सफाई का काम चल रहा है। सफाई कर्मियों को लगाया गया है। जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।