होली पर 24 घंटे मिलेगी बिजली, मोबाइल वैन रहेगी मुस्तैद
Kanpur News - होली पर 24 घंटे मिलेगी बिजली, मोबाइल वैन रहेगी मुस्तैद होली पर 24 घंटे मिलेगी बिजली, मोबाइल वैन रहेगी मुस्तैद होली पर होली पर 24 घंटे मिलेगी बिजली, मो

कानपुर। होली पर शहरवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली देने के लिए केस्को अफसरों ने पूरी तैयारी कर ली है। अब 14 मार्च से रविवार तक कोई भी शटडाउन नहीं लिया जाएगा। पूरे शहर में 60 मोबाइल वैन को तैनात किया गया है। किसी इलाके में फाल्ट होने पर तुरंत बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचकर फाल्ट को ठीक करेंगे। होली पर शहरवासियों को बिना किसी दिक्कत के 24 घंटे बिजली देने की तैयारी केस्को एमडी ने की। अगर किसी इलाके में ट्रांसफार्मर फुंकता है या फिर ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है तो बिजलीकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई को बहाल करेंगे। इसके लिए केस्को के कॉल सेंटर में कई अफसर मुस्तैद किए गए हैं। बनाए गए कंट्रोल रूम में भी अफसर मुस्तैद रहेंगे। 24 घंटे बिजली देने के लिए अलग-अलग जगह पर ट्रांसफार्मर समेत अन्य बिजली उपकरण को रखवाया गया है। जिससे बिजली मिलने में शहरवासियों को दिक्कत न हो। गैंग अलग-अलग शिफ्टों में मुस्तैद रहेगी। कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल केस्को की गैंग मौके पर पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।