बिल जमा होने के छह दिन बाद भी केस्को नहीं जोड़ी बिजली
Kanpur News - कानपुर के लाल इमली में 17 दिनों से अंधेरा है। पहले 11 दिन के लिए प्रबंधन ने बिजली बिल नहीं भरा, जिसके बाद केस्को ने कनेक्शन काट दिया। 6 दिन से अधिकारी फॉल्ट की समस्या बता रहे हैं। कर्मचारियों को पानी...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। लाल इमली में 17 दिन से अंधेरा कायम है। 11 दिन बिजली गुल रहने का जिम्मेदार खुद लाल इमली प्रबंधन था, तो 6 दिन से केस्को के अधिकारी बिजली नहीं दे पा रहे हैं। लाल इमली पर डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया था। बिल बकाया रहने पर केस्को ने एक मार्च को लाल इमली का बिजली कनेक्शन काट दिया था। 11 दिन तक लाल इमली के अधिकारी बिजली बिल जमा नहीं कर सके। क्योंकि बिल के बजट पर उच्चाधिकारी संस्तुति की मोहर नहीं लगा रहे थे। 12 मार्च को लाल इमली प्रबंधन ने ऑनलाइन बिल जमा भी कर दिया, लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सका। लाल इमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि केस्को के अधिकारी फॉल्ट की समस्या बता रहे हैं। अभी फॉल्ट ढूंढने का काम चल रहा है। ऐसे में, कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए कर्मचारी मोहताज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।